बाराबंकी जनपद का गाँव गाँव है मोदीमय
बूथ संख्या 290 लक्ष्मणपुर में बूथ के पदाधिकारियों व पन्ना प्रमुखो के साथ बैठक किया I जिसमे पन्ना प्रमुख राजाराम चौहान जी के पन्ने के 60 में से 58 वोट भाजपा को जा रहा है I 2 वोट बाहर है लगभग वोटर लिस्ट के सभी पन्नों के पन्ना प्रमुखो ने एक एक वोट से बात कर कर बीजेपी को पक्ष में मतदान करवाने पर सहमत किया है I सभी जिसे बूथ अध्यक्ष ने उन दोनों वोट को भी भाजपा को दिलाने का संकल्प लिया और शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रण लिया I