आज जनपद बाराबंकी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मा0 जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ पद यात्रा (मौन जुलूस) में सम्मिलित होकर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज के ही दिन 1947 में अखंड भारत के विभाजन के रूप में मानव इतिहास की सबसे दर्दनाक और क्रूरतम घटना हुई थी।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ उन अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी आजीविका और अपनों को खो दिया।
राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को जिस तरह देश को बांटा गया, उसने देश के मन पर एक ऐसा घाव कर दिया जो आज भी जीवित है।
इस त्रासदी से प्रभावित नागरिकों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए, आइए उनसे प्रेरणा लें और अपने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराएं।