इंजी० अवनीश कुमार सिंह

“मिशन द सरदार पटेल” द्वारा आयोजित 22वां पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम मे सहभागिता किया I

आज जी.आ.ई.सी ऑडिटोरियम बाराबंकी मे अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 149 वीं जन्म जयंती पर “मिशन द सरदार पटेल” द्वारा आयोजित 22वां पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम मे सहभागिता किया I

इस अवसर पर माननीय वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार श्री पंकज चौधरी जी, माo मंत्री श्री सुरेश राही जी, माo प्रदेश महामंत्री अवध क्षेत्र प्रभारी श्री संजय राय जी कार्यक्रम के आयोजक श्री जंग बहादुर पटेल जी सहित माननीय जनप्रतिनिधि गण पार्टी पदाधिकारी एवं देवतुल्य जनमानसगण उपस्थित रहें।

पटेल जी कहते थे:-विनम्रता अक्सर बाधक बन जाती है।इसलिए अपनी आँखों को ग़ुस्से से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मज़बूत हाथों से कीजिये क्योंकि जब जनता एक हो जाती है,तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक पाता अतः जात-पात ऊंच नीच का भेद भुलकर सब एक हो जाइए।

इस देश के लिए उनका साहस, समर्पण, संघर्ष और त्याग प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र की अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और विचार प्रत्येक भारतीय के हृदय में हैं।