माँ भारती के महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आज जनपद बाराबंकी में मिशन द सरदार पटेल द्वारा आयोजित “पद यात्रा/श्रद्धांजलि सभा” में माननीय प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय जी के साथ उपस्थिति होकर पद यात्रा कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण और राज्यों के एकीकरण में जो ऐतिहासिक भूमिका निभाई, वह प्रेरणादायक है। उनका जीवन हमें सिखाता है कि एकता, दृढ़ता और संकल्प के साथ हर चुनौती का समाधान किया जा सकता है।
उनकी स्मृति में किया गया यह माल्यार्पण उनके प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। आइए, उनके आदर्शों पर चलकर एक सशक्त और एकजुट भारत का निर्माण करें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अरविंद मौर्या जी, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री श्री अजीत सिंह जी, पूर्व एमएलसी श्री हरगोविंद जी, मिशन द सरदार पटेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जंग बहादुर पटेल जी व अन्य सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहें I