इंजी० अवनीश कुमार सिंह

“लखीमपुर खेल महोत्सव” कार्यक्रम में माननीय प्रान्त प्रचार श्री कौशल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ

राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर मे क्रीड़ा भारती व नगर पालिका परिषद् लखीमपुर द्वारा आयोजित “लखीमपुर खेल महोत्सव” कार्यक्रम में माननीय प्रान्त प्रचार श्री कौशल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व उनकी उपस्थिति मे विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया लखीमपुर खेल महोत्सव मे लगभग पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे पांच सो से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया

मानव जीवन में खेल की काफी महत्ता है। यह हमें अनुशासन, लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता भी सिखाता है। निश्चित रूप से ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलता है और उनका उत्साहवर्धन होता है।

निश्चित रूप से ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलता है और उनका उत्साहवर्धन होता है।इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएं है,आशा करता हूँ कि वे यहां से आगे निकलकर राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएँ।

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री योगेश वर्मा जी, श्रीमती मंजू त्यागी जी, जिलाध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती डॉ इरा श्रीवास्तव जी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती दिव्या सिंह जी व अन्य सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहें।