इंजी० अवनीश कुमार सिंह

कुचेरा मंडल के शक्ति केंद्र खीराहन के पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक

जनपद अयोध्या के विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कुचेरा मंडल के शक्ति केंद्र खीराहन के पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई, कोई भी वोटर चुनाव मे वोट देने से छूटे ना और शक्ति केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान कैसे हो उसपे विशेष योजना पर चर्चा सम्पन्न हुईं I इस अवसर पर पार्षद श्री रामकृष्ण यादव जी शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी एवं अन्य देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें I