इंजी० अवनीश कुमार सिंह

आज विधान परिषद सत्र के दौरान अंसल गृह खरीदारों की शिकायत को सदन में उठाया गया।

“आज विधान परिषद सत्र के दौरान अंसल गृह खरीदारों की शिकायत को सदन में उठाया गया। सभी खरीदारों को न्याय मिले और उनका पैसा वापस किया जाए—यही हमारी मांग है! सरकार से अनुरोध है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करें ताकि किसी भी खरीदार के साथ अन्याय न हो।