इंजी० अवनीश कुमार सिंह

जनपद बाराबंकी के विकास खंड हरख के ग्राम पंचायत मौथरी में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया।

जनपद बाराबंकी के विकास खंड हरख के ग्राम पंचायत मौथरी में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया ।

अन्नपूर्णा भवन उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर खाद्यान्न वितरण प्रणाली को बेहतर बनाना है। इस योजना के तहत, प्रदेश की सभी 80,000 उचित दर की दुकानों को स्थायी अन्नपूर्णा भवनों में परिवर्तित किया जाएगा ।

अन्नपूर्णा भवन न केवल खाद्यान्न आपूर्ति का केंद्र होगा, बल्कि यहां अन्य जनसुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। भवन में स्टोर के लिए दो अलग-अलग कक्ष बनाए जा रहे हैं। एक कक्ष में सरकारी राशन का भंडारण किया जाएगा, जबकि दूसरे कक्ष में अन्य आवश्यक सामग्री का भंडारण किया जाएगा ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अरविंद मौर्या जी, मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अजीत सिंह जी, श्री जंगबहादुर पटेल जी, श्री आकाश जी व ग्रामवासी उपस्थित रहें I