आज सीतापुर के बिसवां तहसील में भाजपा के प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल श्री राजेश जयसवाल जी,आरएन सिंह जी ,जिला महा मंत्री साहिल सेठ जी बार के पदाधिकारी एवं विचार परिवार और सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जिसमें एमएलसी स्नातक खंड चुनाव में वोटर बनवाने के लिए अपील किया।