इंजी० अवनीश कुमार सिंह

निःशुल्क यूनिफार्म किताब वितरित कर बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की

आज हरदोई के तेरवा “गौसगंज” में संचालित “शिशु समाज शिक्षा केन्द्र मेधावी 40” के बच्चों को स्व.सरला सिंह लाल सिंह प्रतिभा सृजन योजना के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चो को निःशुल्क यूनिफार्म,किताब,वितरित कर बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की, मुझे इन बच्चो पर पूर्ण विश्वास है कि,आगे चल कर ये सभी बच्चे अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन करने में जरूर सफल होंगे I