लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर “यू.पी. इनोवेशन फंड” के गठन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप को सफल मॉडल बनाने हेतु वित्तपोषण एक बड़ा आयाम है। हमारे युवाओं को उनके स्टार्टअप के लिए पूंजी का अभाव न हो,स्टार्टअप योजनाओं की बेहतरी के लिए युवाओं की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में ‘यूपी इनोवेशन फंड’ का गठन किया जाए,ऐसे स्टार्टअप, जिनके केंद्र में उ.प्र. हो, उन्हें इस फंड से लाभान्वित किया जाए, इनोवेशन फंड का लाभ पात्र लोगों को मिले, आवेदन और स्वीकृति की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी हो।