माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री गणों की उपस्थिति में भारत की एकता के प्रतीक,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले सरदार पटेल जी को राष्ट्र सदैव कृतज्ञतापूर्वक याद करता रहेगा। उनके दृढ़ संकल्प से ही “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” का स्वप्न साकार होना सम्भव हुआ।