“सत्य धर्म जिसका सम्बल हो,साहस सेनानी
पुण्य पंथ के उस नायक की भाग्य करे अगवानी”
बाराबंकी में लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती राजरानी रावत जी के कल दिनाँक 29.04.2024 को होने वाले नामांकन तथा नामांकन सभा के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई,माननीय मोदी जी के विचारों तथा जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित बाराबंकी की जनता इस बार एकतरफा कमल खिलाकर पुनः प्रचंड बहुमत से माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का मूड बना चुकी है।