तेलंगाना प्रवास के दौरान संगारेड्डी विधानसभा में आयोजित “बूथ युवा सम्मलेन” को सम्बोधित किया तथा तेलेंगाना सरकार की नाकामियों को उनके बीच रखा युवाओं व कार्यकर्ताओ का उत्साह बता रहा है की इस बार तेलेंगाना की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेकनें का कार्य करेंगी।