इंजी० अवनीश कुमार सिंह

जनपद लखीमपुर जिला कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया

सामाजिक न्याय सप्ताह के अन्तर्गत आज डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद लखीमपुर जिला कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया ,बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की शख्सियत कमाल,उनकी ताकतवर सोच तथा उनकी दूरदर्शिता व्यापक थी। समाज को उन्होंने सिर्फ आइना नहीं दिखाया,खुद आगे बढ़कर इसके बदलाव का प्रयास किया।आज भी बाबा साहब प्रासंगिक है,क्योंकि उन्होंने उस वक़्त वो सब कुछ सोच और समझ लिया था जब किसी के मानस पटल में भी वो बातें नहीं थी। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी,वे अपनी अंतिम सांस तक वंचितों और शोषितों की प्रखर आवाज बने रहे। लोकतांत्रिक भारत के प्रणेता और सर्व-समावेशी संविधान के शिल्पकार बाबासाहब की शिक्षाएं आज भी हम सभी के लिए प्रेरक हैं। आज बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें सादर शत कोटि नमन।