इंजी० अवनीश कुमार सिंह

“लखनऊ खेल महोत्सव” के अंतर्गत “अटल रन व सेलिब्रिटी रन” कार्यक्रम किया गया

लखनऊ 1090 चौराहे पर क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “लखनऊ खेल महोत्सव” के अंतर्गत “अटल रन व सेलिब्रिटी रन” कार्यक्रम किया गया उत्तर प्रदेश व विभिन्न प्रदेशो सहित लगभग 5000 हजार खिलाड़ियों व छात्रों नें प्रतिभाग किया व अटल रन के टॉप टेन विजेताओ को पुरस्कृत किया गया I

इस अवसर पर आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष, सेक्रेटरी इण्डियन ओलंपिक एसोसियेशन कल्यान चौबे जी, लखनऊ मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी जिलाध्यक्ष श्री आनंद पाण्डेय जी, सदस्य विधान परिषद् श्री पवन सिंह चौहान जी, श्री अंगद कुमार सिंह जी, पद्मश्री श्रीमती सुधा सिंह जी क्रीड़ा भारती अध्यक्ष अवध क्षेत्र श्री गोविन्द पाण्डेय जी, श्री अनील अग्रवाल जी, श्री आनंद जी, श्रीमती सुधा जी माननीय पार्षद गण व अन्य सभी सहयोगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *