जनपद सीतापुर के अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज में “जीवन ज्योति समाज” सेवा संस्थान द्वारा आयोजित “जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला” कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्बोधित किया I इस अवसर पर श्री गुरमीत सिंह जी द्वारा सिखाये जा रहे गणितीय विज्ञान सराहनीय है, इससे शिक्षको द्वारा छात्रों को नयें तरीके सिखने में मददगार होगा।