आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित गोष्ठी में उपस्थित होकर सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों, प्रदेश की समृद्धि के लिए उठाए गए कदमों और सुशासन की दिशा में मिली अभूतपूर्व उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा।
उत्तर प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और सरकार की प्रतिबद्धता “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को साकार कर रही है।