इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सीतापुर के हरगांव में आयोजित “लाभार्थी सम्मलेन” में उपस्थित होकर सम्बोधित किया

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज सीतापुर के हरगांव में आयोजित “लाभार्थी सम्मलेन” में उपस्थित होकर सम्बोधित किया और मोदी सरकार द्वारा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों से अवगत कराया। पिछले 9 वर्षों में भारत सरकार की एक-एक योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। सरकार के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा,आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्वावलंबन, सड़क ,पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों की पहुंच सुदूर क्षेत्रों में हो रही हैं तथा आजादी के अमृत काल में आज देश विकसित भारत के संकल्प के साथ पूर्ण आत्मविश्वास व उत्साह से उत्कर्ष के पथ पर अग्रसर है और आर्थिक सुंदरीकरण आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियों को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु लोगों से आह्वान करते हुए मोदी सरकार द्वारा 9 साल में किए गए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है इस अवसर पर जिला मंत्री उदित बाजपेई जी, श्री कमलेश वर्मा जी, श्री सुशील मिश्रा जी, श्री सतीश शास्त्री जी व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *