“श्रीमती सरला सिंह लाल सिंह जी” की स्मृति में “प्रतिभा सृजन योजना” के अंतर्गत “सुभाष एजुकेशनल सोसाइटी” द्वारा तेरवा गौसगंज हरदोई में संचालित शिशु समाज शिक्षा केंद्र (मेधावी – 40) के लगभग 200 बच्चों को निःशुल्क ड्रेस का वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं,इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री माधवेंद्र सिंह जी राष्ट्रीय प्रभारी एकल विद्यालय,सुभाष इंटर कॉलेज तेरवा के प्रधानाचार्य श्री प्रशांत कुमार जी,शिशु समाज शिक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक श्री रामनरेश जी व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।