इंजी० अवनीश कुमार सिंह

कोरोना ऑनलाइन वालंटियर के कर्तव्य(कार्य)

  • सर्व प्रथम स्वयं को अपने घर में आइसलेट करना है।
  • सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उठाए जा रहे सभी क़दमों की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना है।
  • अपने घर या ऑफ़िस में काम करने वाले लोगों की आवश्यकता के अनुरूप आर्थिक सहयता कर के उनको अपने घरों में रहने की सलाह देनी है।
  • अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को सेल्फ़ हाइजीन (व्यक्तिगत स्वछता ) के बारे जागरूक करना है जैसे कि – कैसे हाथ धोने है, सैनिटायज़ कैसे करना है, घर की स्वछता को कैसे बनाए रखना है और संक्रमण से कैसे मुक्त रखना है।
  • Whatsapp , Facebook आदि सोशल नेट्वर्क से प्राप्त किसी भी सूचना को तब तक अन्य साथी या ग्रूप को नहीं भेजना है जब तक कि स्वयं सरकारी Website य अन्य किसी अधिकृत व्यक्ति से संबंधित सूचना की प्रामाणिक पुष्टि न कर लें।
  • अपने आस-पास/ गाँव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना तुरंत सक्षम अधिकारी को देना है ।
  • सरकार द्वारा समय समय पर दी जाने वाली सूचनाओं का पालन करवाने के लिए प्रतिदिन कम से कम १० लोगों को फ़ोन करना है ।
  • सभी से अभिवादन के लिए केवल नमस्कार करने हेतु प्रेरित करना है ।
  • प्रतिदिन लोगों को प्रेरित करके स्वयं की तरह कम से कम १० नए जागरूक ‘कोरोना ऑनलाइन वालंटियर’ तैयार कर उनको कोरोना वायरस से जागरूकता फैलाने की ट्रेनिंग देनी है।
  • मुझे या मेरे आसपास किसी को भी कोरोना जनित बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत निकट के स्वस्थ केन्द्र/कोरोना काल सेंटर पर फ़ोन कर के सहयता दिलाने का प्रयास करना है ।
  • सरकार के सभी कंट्रोल रूम के फ़ोन नम्बर की लिस्ट बना कर अपने पास रखनी है ।
  • सोशल मीडिया पर चल रही अफ़वाह,फ़र्ज़ी ख़बरों का खंडन कर सही न्यूज़ पोस्ट करनी है और सम्बंधित ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म को सूचित करना है। सोशल नेटवर्किंग माध्यम से भ्रामक तथ्य सामने आने पर प्रसारित करने वाले को विनम्रतापूर्वक समझाकर सचेत करने के साथ भ्रामक तथ्य को प्रसारित होने से रोकना है।
  • देश की वर्तमान परिस्तिथि में आप का काम बहुत महत्वपूर्ण है । हम सब अपने घरों में ही हैं और सोशल मीडिया और TV के माध्यम से ही देश से जुड़े हैं। कोई भी ग़लत सूचना देश वासियों को उत्तेजित कर सकती है । सारी मानवता को ख़तरे में डाल सकती है। आप सभी अपने घरों पर रहें। लोगों को इस तरह से मनसिक रूप से तैयार करना है।
  • हर आने वाले दिन में ये सोच कर आनंद की अनुभूति करनी है कि हम क्या-क्या कुछ नया कर सकते हैं,सीख सकते हैं। जैसे- नई पुस्तकें पढ़ सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, योगासन कर सकते हैं, इंटरनेट पर बहुत सी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, पुरस्कृत-प्रेरणास्पद फिल्में देख सकते हैं। प्रतिदिन बेहतर जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दे सकते हैं। इस तरह के मार्गदर्शन से लोगों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं ताकि लोग देश की वर्तमान स्थिति में नकारात्मक या घबराहट स्थिति से बच सकें।

कोरोना ऑनलाइन वालंटियर कौन बन सकता है ?

  • जिस व्यक्ति के अन्दर देश सेवा का जज़्बा हो,धैर्यशील हो ।
  • वर्तमान परिस्थिति में देश के लिए प्रतिदिन कम से कम २ घंटे का समय दे सके।
  • स्मार्ट फ़ोन / इंटरनेट का उपयोग करने में दक्षता हो।
  • आमजन को कोरोना के प्रति बातचीत द्वारा जागरूक करने की लगन हो।

कोरोना ऑनलाइन वालंटियर बनने से क्या लाभ  है ?

  • आप संकट के समय देश के काम आ सकेंगे।
  • आत्मसंतोष व आत्मगौरव की अनुभूति होगी।
  • सेवा भाव से किए गए इस कार्य से प्राप्त सकारात्मक और पवित्र ऊर्जा को आप आजीवन महसूस कर सकेंगे।
  • इस दौरान प्राप्त हुए अनुभव को वर्तमान और अगली पीढ़ी से साझा कर सकेंगे।