आज राजभवन लखनऊ में “घर आई नन्ही परी“ द्वारा “विकसित भारत 2047 एवं आत्मनिर्भर महिलाएं“ कार्यक्रम में उपस्थित हुआ । जिसमे राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ I
बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज आगे बढेगा और महिलाएं अपनी शक्ति, ताकत और कौशल को समाज के कल्याण एवं देश के विकास हेतु उपयोग करें। आज महिलाओं का समाज में मान-सम्मान बढ़ा है तथा उन्हें अनेक सुविधाऐं भी उपलब्ध हुई हैं।
इस अवसर पर “घर आई नन्ही परी की संस्थापक श्रीमती ईभा पटेल जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे I