आज लखनऊ के “झूलेलाल पार्क” में श्री “गणेश प्राकट्य कमेटी” द्वारा आयोजित ‘श्री गणेश उत्सव’ में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन पूजन अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।