77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज हरदोई के कहली तेरवा (गौसगंज) में स्थित सुभाष चंद्र बोस शैक्षिक समूह व पाठशाला द ग्लोबल स्कूल में शिक्षकों एवं छात्रों के साथ साथ “ध्वजा रोहण” कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
आजादी का यह पर्व हमें ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य व बलिदान का स्मरण कराता है, बल्कि हजारों राष्ट्रचिंतकों द्वारा संजोये गए ‘स्वर्णिम भारत’ के सपने के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है।