गोंडा जिला कार्यालय पर जिले के शिक्षण संस्थानों के प्रमुखो व पदाधिकारियों साथ “विशेष संपर्क अभियान” 17,18,19 जुलाई को लेकर बैठक किया। विधान सभा सह प्रभारी बनाये गये जिससे लोकसभा गोंडा और कैसरगंज से एक लाख छात्रों व उनके परिवार के लोगो से संपर्क कर प्रधानमंत्री जी का समर्थन 9090902024 पर मिस काल करने की योजना बनायी गई।