आज गोरखपुर में क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के सभी जनपद एवं महानगर के अध्यक्ष तथा मंत्री व पदाधिकारियों के साथ बैठक की,बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगो को क्रीड़ा भारती से जोड़े जाने एवं क्रीड़ा भारती को गांव गांव में पहुंचा कर ज्यादा से ज्यादा क्रीड़ा केंद्र खोलकर खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है,टी 20 क्रिकेट की तर्ज पर क्रीड़ा भारती द्वारा लाए गई एक नई रोचक खेल प्रतियोगिता रैपिड कबड्डी को बढ़ावा देना है जो कि 22 मिनट की होगी,बैठक में उत्कृष्ट खेल आयोजन के लिए बस्ती जनपद, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए सिद्धार्थनगर जनपद,एवं प्रांत में सबसे ज्यादा सक्रिय क्रीड़ा केंद्रों को संगठित करने के लिए जनपद गोरखपुर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी किट देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति, प्रांत मंत्री श्री अविरल शर्मा, प्रांत सह मंत्री डॉ अरुण त्रिपाठी, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री चिन्मयानंद मल्ल, गोरखपुर जनपद के अध्यक्ष श्री आशीष कुमार जायसवाल, मंत्री श्री मानवेंद्र प्रजापति, सह मंत्री श्री निहाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप यादव, बस्ती जनपद से श्री राम सिंह एवं श्री रणधीर सिंह, सिद्धार्थनगर जनपद से श्री अमित सिंह जी,एवं श्री सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा केंद्र गोरखपुर के संचालक श्री अविनाश कुमार जी उपस्थित रहे।