देश को एकता के सूत्र में पिरोने की भावना से राष्ट्रोत्थान में प्रयासरत रहे हम सभी के प्रेरणाश्रोत,लौहपुरुष नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में आज सदन की कार्यवाही के दौरान सदन का ध्यानाकर्षण कराते हुए, प्रदेश सरकार से आग्रह किया,कि प्रदेश मे सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शोध करने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर का शोध संस्थान स्थापित करने व 150 मुख्य मार्गो का नामकरण सरदार पटेल के नाम से करने एवं उत्तर प्रदेश के सभी महानगरों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में एक पार्क का नामकरण सरदार पटेल के नाम कर उन पार्को में सरदार पटेल की मूर्ति एवं देश की आजादी के आन्दोलन और राष्ट्रीय एकीकरण में उनके द्वारा किये गये कार्यो को शिलापट पर लिखा जाये,जिससे वर्तमान पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिल सके।