आज जनपद अयोध्या में नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन, अवध प्रान्त द्वारा आयोजित श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मेला जनस्वास्थ्य को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज के सभी वर्गों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चम्पत राय जी, प्रांत प्रचारक श्री कौशल जी, क्षेत्र कार्यवाह श्री वीरेंद्र जी, माननीय मंत्री श्री असीम अरुण जी, श्री दयाशंकर सिंह जी, श्री सतीश शर्मा जी, सदस्य विधान परिषद श्री अंगद सिंह जी, महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी, जनप्रतिनिधिगण, चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।