लखनऊ में “शहीद पथ से एयरपोर्ट तक एलिवेटेड फ्लाईओवर” एवं “नगराम रेलवे उपरिगामी सेतु” तथा “राजाजीपुरम” में रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय की तरफ “क्लोवर लीफ के लोकार्पण” तथा “लक्ष्मण जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम” के अवसर पर देश के मा.रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, उत्तर प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी व अन्य वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुआ।