लखनऊ बी.एस.डी.अकैडमी इंटर कॉलेज मोअज्जम नगर अंबरगंज में नई शाखा का उद्घाटन
आज लखनऊ बी.एस.डी.अकैडमी इंटर कॉलेज मोअज्जम नगर अंबरगंज में नई शाखा का उद्घाटन कर यूपी बोर्ड के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्वल भविष्य की कामना किया I इस अवसर पर प्रबंधक गौरव दीक्षित जी व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें I