इंजी० अवनीश कुमार सिंह

आज लखनऊ राजभवन में डॉ.ओपी वर्मा जी द्वारा लिखित पुस्तक “राष्ट्र के सरदार” का विमोचन

आज लखनऊ राजभवन में डॉ.ओपी वर्मा जी द्वारा लिखित पुस्तक “राष्ट्र के सरदार” का विमोचन माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदय के द्वारा किया गया,सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एक ऐसे राष्ट्रभक्त नेता थे जिन्होंने अनेकों रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरो कर ‘संघे शक्ति कलियुगे’ का पाठ पढ़ाया,पटेल साहब के सिद्धांत व आदर्श विचार अनंतकाल तक हमें राष्ट्रप्रेम की सीख देते रहेंगे।

विश्व मानचित्र पर आज हम जो विस्तृत, एकीकृत व सुनहरा भारत देख रहे हैं, उसमें सरदार पटेल जी की दूरदर्शिता का अहम योगदान है। मैं इस अवसर पर देशवासियों से आह्वान करता हूं,हम सभी देशवासी पटेल जी के सिद्धांतों को अपनाकर देश सेवा में अपना जीवन समर्पित करने का प्रण लें।