जल विहार मेला के प्रमुख कार्यक्रम “महादंगल कार्यक्रम”
जनपद हरदोई के ब्लॉक मल्लावां की आदर्श ग्राम पंचायत बांसा मे ऐतिहासिक जल विहार मेला के प्रमुख कार्यक्रम “महादंगल कार्यक्रम” में उपस्थित होकर दंगल का शुभारम्भ किया व विभिन्न राज्यों से आये हुए पहलवानो से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया।