मन की बात- जन जन की बात- भारत की कल्याण की बात।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम “मन की बात” का आज का एपिसोड जनपद आयोध्या के विधानसभा मिल्कीपुर के मण्डल कुचेरा बूथ संख्या 299 कुचेरा में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज संबोधन में कहा गया कि 𝟐𝟏वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। जैसे, इस 𝟐𝟑 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐒𝐩𝐚𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲 मनाया।
साथ ही बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख 𝐘𝐨𝐮𝐭𝐡 को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का जो उन्होंने आह्वान किया था उनके इस आह्वान पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे 𝐘𝐨𝐮𝐭𝐡, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमलाशंकर पाण्डेय जी मण्डल अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह, बूथ अध्यक्ष श्री देवेंद्र पाण्डेय व अन्य सम्मानित क्षेत्रीय गण उपस्थित रहे I