तेलेंगाना सांगारेड्डी स्थित “इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-अरिड टॉपिक्स” के रिसर्च डायरेक्ट श्री एम एल भाटी जी से मुलाक़ात कर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार व “ICRISAT” के प्रयास से कुवां और तालाब को पूनर्जीवित किए जाने के सम्बंध में तथा 28 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पुनः खेती योग्य बनाकर बुंदेलखंड को “रीजन ऑफ होप ” बनाने सम्बन्धित विषय पर चर्चा की,किसानो की आय दुगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाओं को उत्तर प्रदेश में क्रियान्वयन करने सम्बन्धी अत्यन्त महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।