इंजी० अवनीश कुमार सिंह

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर “विधान सभा संचालन समिति” की बैठक

आज ओम सत्यनाम कोटवा धाम ‘रामनरेश रामरती शिक्षण परीक्षण संस्थान’ पर 273-मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर “विधान सभा संचालन समिति” की बैठक में माननीय मंत्री श्री जे.पी.एस.राठौर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव जी,माननीय मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी तथा माननीय श्री धर्मेन्द्र जी उपस्थित रहें I