आज जनपद बाराबंकी जिला कार्यालय पर आयोजित “हर घर तिरंगा अभियान” को लेकर बैठक संपन्न हुई,इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” वर्ष में भारत की संप्रभुता एवं राष्ट्रीय एकता के प्रमुख प्रतीक हमारे राष्ट्रीय ध्वज “ तिरंगा “ को अपने आवास एवं शासकीय तथा निजी प्रतिष्ठानों के ऊपर फहरा कर भारत माता का वंदन करें,माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक सम्पूर्ण देश मना रहा है ‘ हर घर तिरंगा उत्सव ‘
आइए हम सब अपना संकल्प एवं सहभागिता सुनिश्चित करें।