विभिन्न क्षेत्रो के सम्मानित व विशिष्ट जनों के साथ “लोकसभा चुनाव” को लेकर बैठक
आज जनपद बाराबंकी में श्री राकेश जी के आवास पर समाज के विभिन्न क्षेत्रो के सम्मानित व विशिष्ट जनों के साथ “लोकसभा चुनाव” को लेकर बैठक किया तथा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती राजरानी रावत जी को वोट देकर भारी मतों से जीत दर्ज कराने की अपील की I