इंजी० अवनीश कुमार सिंह

माननीय विधायक गणों के साथ माध्यमिक,बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिवों से मुलाकात

आज लखनऊ सचिवालय में अपने विधान परिषद के साथी माननीय विधायक गणों के साथ माध्यमिक,बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिवों से मुलाकात कर निम्न समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा वार्ता कर जल्द समाधान करने को कहा।

1- शिक्षामित्रों की समस्या।

2- अनुदेशकों की समस्या।

3- तदर्थ शिक्षकों की समस्या।

4- विषय विशेषज्ञों की समस्या।

5- वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या।

6- डी.एल.एड. के लिए पोर्टल एक सप्ताह के लिए खुले।

7- प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के विरुद्ध बिना जांच के मुकदमा दर्ज ना हो।

8- विशिष्ट बी.टी.सी. का विषय।

9- बेसिक की अस्थाई मान्यता का समाधान।

10 – पुरानी मान्यता वाले विद्यालयों में अलग विषय की मान्यता पुराने मानकों पर ही हो।

11- यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय अन्य किसी बोर्ड से मान्यता लेने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र का विषय।

12-स्कूल सुरक्षा समिति के सम्बन्ध मे

इस दौरान सदस्य विधान परिषद् श्री श्रीचंद शर्मा जी, श्री सुरेंद्र चौधरी जी, श्री उमेश द्विवेदी जी, श्री हरि सिंह ढिल्लों जी , श्री अंगद सिंह जी, श्री धर्मेंद्र भारद्वाज जी ,श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे |