जनपद अयोध्या की विधानसभा मिल्कीपुर में उपचुनाव को लेकर कुचेरा मंडल के शक्ति केंद्र उछाहपाली के बूथ अध्यक्ष गणों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा सम्पन्न हुई,क्षेत्र का कोई भी वोटर चुनाव मे वोट देने से न छूटे और शक्ति केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान कैसे हो,आदि विषयों पर विशेष योजना रचना तैयार की गयी।