इंजी० अवनीश कुमार सिंह

उन्नाव के नबाबगंज में समाज के प्रतिष्ठित व सम्मानितजनों के साथ बैठक

कानपुर उन्नाव स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव की को लेकर उन्नाव के नबाबगंज में समाज के प्रतिष्ठित व सम्मानितजनों के साथ बैठक कर भाजपा शिक्षक प्रत्याशी श्री वेणु रंजन भदौरिया जी,स्नातक प्रत्याशी श्री अरुण पाठक जी के लिए मतदान का निवेदन किया,इस अवसर पर श्री अरुण पाठक जी,विधायक श्री ब्रजेश रावत जी उपस्थित रहे।