कानपुर उन्नाव स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव के सम्बंध में आज उन्नाव शीतलगंज के आर.एस.इंटर कॉलेज में गुरुजनों (शिक्षकों) से भेंट कर भाजपा शिक्षक प्रत्याशी श्री वेणु रंजन भदौरिया जी तथा स्नातक प्रत्याशी श्री अरुण पाठक जी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।