इंजी० अवनीश कुमार सिंह

ज्वाला देवी दीक्षित बालिका इंटर कॉलेज, के प्रबंधक,प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों के साथ मुलाक़ात

कानपुर उन्नाव स्नातक व शिक्षक विधान परिषद चुनाव के निमित्त उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा के ऊगू में स्थित “शिवराज सिंह पटेल ऊo माo विद्यालय” “गिरजा देवी हरि किशोर हाई स्कूल ” व “ज्वाला देवी दीक्षित बालिका इंटर कॉलेज, के प्रबंधक,प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों के साथ मुलाक़ात कर भाजपा शिक्षक प्रत्याशी श्री वेणु रंजन भदौरिया जी तथा स्नातक प्रत्याशी श्री अरुण पाठक जी के लिए मतदान का निवेदन किया।