शक्ति केंद्र प्रभारी,अल्पकालीक विस्तारक,शक्ति केंद्र संयोजको के साथ बैठक
जनपद गोंडा के करनैलगंज में स्थित विवेकानंद विद्यालय में शक्ति केंद्र प्रभारी,अल्पकालीक विस्तारक,शक्ति केंद्र संयोजको के साथ बैठक कर सभी बूथों की बूथ कमेटी तैयार कर सरल ऐप पर जोड़ने का कार्य तय समय सीमा पर पूर्ण करने के लिए आग्रह किया।