रायबरेली में जनसंपर्क के दौरान विभिन्न जगहों पर स्नातक बंधुवों, प्रबुद्धजनों, व समाजसेवियों से भेंट कर एमएलसी चुनाव में मतदान हेतु निवेदन किया, सभी प्रबुद्धजनों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति आत्मीयता देखकर मन प्रफुल्लित हो गया, यहां पर कई लोग ऐसे भी हैं, जिनसे मेरा मिलना अब तक नहीं हो पाया था, वो भी मेरे लिए निरन्तर मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिकाधिक मतदान हेतु आग्रह कर रहे हैं।