आज झूलेलाल वाटिका में प्रदेश के यशस्वी मा. मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा के राज्यस्तरीय आयोजन में उपस्थित हुआ। आयोजन में प्रदेश के 75 जिलों से कलश लेकर आए स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी, मा. पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी, मा. खेल युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री गिरीश चंद्र यादव जी, मा. विधायकगण उपस्थित रहे।