आज लखनऊ में श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) के सौजन्य से प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एक भव्य कवि सम्मेलन “कपिराज के आँगन में कविराज” एवं “श्री हनुमंत कृपा विभूषण सम्मान” कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।