आज लखनऊ के होटल जेबीआर ग्रैंड में “विश्वउमिया धाम अहमदाबाद गुजरात” द्वारा आयोजित पाटीदार स्नेहमिलन कार्यक्रम में आए सम्मानित जनों को संबोधित किया। देश-विदेश,सामाजिक,व्यापारिक, शैक्षणिक,रोजगार,आरोग्य तथा स्पोर्ट जैसी विविध प्रवृत्तियों के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत गुजरात से उत्तर प्रदेश की धरती पर आकर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे सभी सम्मानित जनों का हृदय से धन्यवाद।