भारत के माननीय गृहमंत्री हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणा पुरुष आदरणीय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य आपदा मोचक निधि की गाइडलाइन दिनांक 12.01.2022 के प्रस्तर-3.2 में उल्लिखित प्राविधानों के तहत राज्य द्वारा घोषित 11 आपदाओं में राज्य आपदा मोचक निधि से राहत सहायता प्रभावित लोगो/आम जन को दिये जाने हेतु वार्षिक आवंटन के 10 प्रतिशत की सीमा को उत्तर प्रदेश राज्य के परिप्रेक्ष्य में बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने पर विचार करने हेतु अनुरोध किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर स्वालिखित पुस्तक नये भारत की नींव भेंट की।