के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश द्वारा 10 मार्च को अयोध्या में रन फॉर राम नाम से हॉफ-मैराथन के आयोजन को लेकर मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिसमे रन का राम की पूर्ण जानकारी साझा किया I की देश-विदेश से प्रतियोगी जुटेंगे अयोध्या धामजी में राम-पथ व भक्ति-पथ पर आयोजित कार्यक्रम के लिए 2000 से ज्यादा देशी-विदेशी लोगों ने स्पेशल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। आप सभी वेबसाइट जाकर रजिस्ट्रेशन कर अपनी उपस्थिति प्रदान करें I