आजादी के ७५ वर्ष पूर्ण होने की अमृत वेला पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर आज ७६वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज १५ अगस्त को आज “सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय कहली तेरवा गौसगंज” में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण समस्त छात्र एवं क्षेत्र के गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति रही।